हरिद्वार, मां बनी अपने जुड़वा बच्चों की कातिल ममता हुई शर्मसार

0
26

हरिद्वार, हरिद्वार के ज्वालापुर में स्थित एक मां ने अपनी दोनों जुड़वा बच्ची को बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया पहले तकिए से मुंह दबाया फिर चुनी गले में बांधकर गला घोट मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने महिला गिरफ्तार कर लिया महिला ने बताया कि दोनों जुड़वा बच्ची उसको सोने नहीं देती थी जिसके कारण उसने दोनों की हत्या कर दी ममता हुई शर्मसार

मिली जानकारी अनुसार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि गुरुवार को छह महीने की दो जुड़वा बहनों के मृत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना मिली थी।फैक्टरी कर्मचारी महेश सकलानी पुत्र रामदेव सकलानी निवासी ग्राम हवेली थाना चंम्बा टिहरी गढ़वाल हाल निवासी धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर ने अपनी बच्चियों की हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि उसकी पत्नी शुभांगी पास की ही दुकान पर दूध लेने गई थी। दोनों बच्चियां घर पर सो रही थीं। जब वापस लौटी तो दोनों बेहोशी मिली थी। अस्पताल ले जाने पर दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

एसएसपी ने बताया महिला ने पूछताछ में कबूला है कि उसकी दोनों जुड़वां बच्चियां रात-दिन अक्सर रोती रहती थीं। उसे जरा सा भी आराम नहीं मिल पाता था। कम उम्र और साथ में कोई परिजन न होने की वजह से उसमें चिड़चिड़ापन बढ़ता गया।

ऐसे में रात में नींद और आराम पूरा न होने के कारण उसे ने गुस्से व झल्लाहट में आकर बार-बार रो रही बच्चियों को पहले तकिया से दबाया। दोनों के ज्यादा चिल्लाने पर फिर चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here