हरिद्वार, कल दे रात पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हो गई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया वही दूसरा भगाने मे कामयाब रहा जिसकी सूचना आला अधिकारी को दी गई घायल बदमाश का इलाज अस्पताल मे चल रहा है जिसके पास जाने पर झाड़ियां में एक तमंचा देसी 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ । वही दूसरे की तलाश जारी है
बदमाश का नाम विनोद उर्फ विक्की पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मोखरा खेड़ी थाना बहु अकबरपुर जिला रोहतक हरियाणा बतायाl। पूछने पर बताया कि वर्ष 2007 में हमारे गांव में ही नसीब पुत्र गौर मे रहता था। जिसकी हमारे से रंजीश चली आ रही थी। जिसका मैने एवं मेरे भाई अशोक पुत्र रामपाल विनोद पुत्र रामपाल कुलदीप पुत्र आजाद, रमेश पुत्र कला ने मिलकर 2007 में मर्डर कर दिया था । मैं तब से रोहतक जेल में बंद था तथा सितंबर 2023 में अपने माता-पिता की देखभाल के लिए 21 दिन की पैरोल पर छूटकर आया था। मुझे पैरोल मिली और मैं भाग कर कई जगह पर अपनी पहचान बदल- बदल के रह रहा था। अभी कुछ दिन पहले आकर दौलतपुर गांव में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था । अभियुक्त को उम्र कैद की सजा हुई है। गिरफ्तारी से बचने के लिए यहां आकर रहने लगा था। पुलिस को अपनी और आता देख बदमाश को लगा कि शायद पुलिस को मुझ पर शक हो गया है और पुलिस मुझे पकड़ने आ रही है। इसलिए अपने बचाव ओर भागने के लिए तमंचे से फायर कर दिया l घायल बदमाश से दो फर्जी आईडी भी मिली है l उक्त अभियुक्त . अपराध संख्या, 225/2007 धारा 302,201, 34 ipc ps बहु अकबरपुर जिला रोहतक , हरियाणा से पेरोल पर आ रखा था और वापस जेल नहीं गया फरार हो गया l उक्त मुकदमे में सभी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय द्वारा उम्र कैद की सजा दी गई है । पुलिस टीम अन्य जानकारी एकत्रित कर रही है।