पाक के लिए जासूसी करती पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा

0
47

हरिद्वार हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति रानी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस लड़की को ज्योति मल्होत्रा के नाम से भी जाना जाता है। ज्योति एक ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर है, जिसका यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ काफी फेमस है। इसके चैनल पर 3 लाख 77 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में थी और दानिश ने इसे पाकिस्तान भी भेजा था. ज्योति मल्होत्रा अपना ट्रैवल चैनल चलाती है वो पाकिस्तान भी गई थी और कई खुफिया जानकारी पाकिस्तान में शेयर कर रही थी.पूछताछ के दौरान ज्योति मल्होत्रा ने पुलिस के बताया कि उसका ‘ट्रैवल विद-जो’ के नाम से यू ट्यूब पर चैनल है. वो पासपोर्ट धारक है और वर्ष 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी. उसने अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया था फिर उससे बाते करने लगी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here