उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक कोरोना पॉजिटिव, ऋषिकेश एम्स में होंगे भर्ती

0
88

उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के एंटीजन जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सरकारी सूत्रों ने यहां बताया कि कैबिनेट मंत्री कौशिक एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण शनिवार से ही आइसोलेशन में थे और रविवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.पीसीआर जांच रिपोर्ट सोमवार को आएगी लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर उन्होंने एम्स ऋषिकेश में भर्ती होने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के पुत्र और एक भतीजी कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर अपने स्टॉफ के सदस्यों समेत अगले कुछ दिनों के लिए गृह पृथक-वास में चले गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक इस कार्मिक का तीन दिन पहले सैंपल लिया गया था और वह पहले से ही सेल्फ आइसोलेशन में था। इस सबको देखते हुए कैबिनेट मंत्री कौशिक ने भी शनिवार को खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया। दूरभाष पर हुई बातचीत में कैबिनेट मंत्री कौशिक ने बताया कि वह एहतियातन हरिद्वार के निजी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं जिसके चलते आज उनमे करोनो के लक्षण दिखाई दिए जिसके बाद उनको सोमवार को एम्स ऋषिकेश मे भर्ती किया जाऐगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here