हरिद्वार,उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की शहर में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की संयुक्त कार्रवाई में मलकपुर चुंगी के पास स्थित श्रीनिवास होटल में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। इस छापेमारी में पुलिस ने 8 युवतियों और 5 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें होटल का प्रबंधक भी शामिल है।
जानकारी में मुताबिक पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को बीते लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि हरिद्वार जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित होटलों में देह व्यापार हो रहा है. सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. इसी बीच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को पुख्ता जानकारी मिली कि रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली में स्थित होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है.
इसके बाद पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर मलकपुर चुंगी के पास स्थित होटल में छापा मारा. इस दौरान पुलिस टीम को होटल के अलग-अलग कमरों में युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जिसके बाद पुलिस ने होटल की घेराबंदी करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ की.
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी राजा उर्फ रांझा पुत्र सुभाष निवासी पाड़ली गुज्जर रुड़की और निक्की काफी समय से अन्तर्राज्यीय गिरोह बनाकर हरियाणा, आसाम, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों से लड़कियां लाकर रुड़की के अलग-अलग होटलों में सप्लाई करते थे.
पुलिस के अनुसार राजा उर्फ राझां और निक्की कल्लू उर्फ दीपक बीते करीब पांच से 6 सालों से ये काम कर रहे है. पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. साथ ही पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुड़ा रही है. ताकि उनको भी जल्द से गिरफ्तार किया जा सके.
रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा, फिलहाल हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है.