सहारनपुर। प्राचीन सभा में भारतीय कला मंच रामलीला , गोविंद नगर ,रामनगर में रामलीला मैदान पर बीती रात आयोजित 55 व प्रभु श्री राम जन्म एवं रावण वरदान वेदवती संवाद की भव्य लीला का मंचन किया
गोविंद नगर रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला में रावण के रूप में अंकित धावक, कुंभकरण के रूप में हर्ष कुमार ,विभीषण के रूप में कृष्ण अरोड़ा, ब्रह्ममा के रूप में अनिल राणा भगवान शिव के रूप में आकाश कुमार नदी के रूप में तुषार दशरथ के रूप में डिंपल गौरख, कौशल्या के अभिनय में वैशाली,केकई के रूप में गोविंद सुमित्रा के रूप में किशन कुमार वेदवती के रूप में कुमारी मानसी के संवाद को भी बेहद पसंद किया गया सशस्त्र अभिनय वरिष्ठ निदेशक वरुण शर्मा एवं निर्देशक पंडित मोहित वशिष्ठ निर्देशक विपिन रोहिला को भी सराहा गया मंच का संचालन सभा कार्यवाहक अध्यक्ष वरुण शर्मा ने किया
जबकि अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा महामंत्री सर्वजीत सिंह धीर संयोजक पुनीत धीर कार्यवाहक अध्यक्ष प्रबंधक वरुण शर्मा विपिन रोहिला मनीष शर्मा डॉ सुदेश सैनी प्रभजीत सिंह रिंकू जाटव विमल कोहली सनी ठाकुर संगीत निर्देशक पंडित अजय कौशिक ढोलक वादक नरेश कुमार ने किया जिसे भेद पसंद किया गया रूप सजा संजय कुमार द्वारा पत्रों के अनुरूप रही क्षेत्र वासियों ने देर रात तक धर्म लाभ उठाया।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता