हरिद्वार, थाना बहादराबाद क्षेत्र में दो दोस्तो के बीच पैसे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से कई बार कर उसे मौत के घाट उतार दिया घायल अवस्था में युवक को एम्स लेकर पहुंचे परिजन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई
बहादराबाद निवासी सौरभ (25) पुत्र राजाराम अपने घर की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में था। तभी पड़ोस में रहने वाला उसका दोस्त रोहित कमरे में पहुंचा। बताया जाता है कि दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।
विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी रोहित ने चाकू निकालकर सौरभ पर कई वार कर दिए। सौरभ लहूलुहान होकर फर्श पर गिर गया। शोर सुनकर परिवार के लोग ऊपर पहुंचे, लेकिन तब तक रोहित मौके से फरार हो चुका था।घायल सौरभ को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे तत्काल एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान सौरभ की एम्स में मौत हो गई। सौरभ की माता मंतलेश ने पुलिस को घटना की सूचना दी।थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि मृतक सौरभ के चाचा विवेक कुमार ने आरोपी रोहित के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपी तक पहुंच चुकी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।