हरिद्वार -:कनखल में एक दुकानदार महिला से दिनदहाड़े दो बदमाश कुंडल लूटकर फरार हो गए

0
66

कनखल में एक दुकानदार महिला से दिनदहाड़े दो बदमाश कुंडल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में अभियान चलाकर चेकिंग की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस उनका हुलिया जानने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। पुलिस के मुताबिक कनखल रामकृष्ण मिशन रोड पर भावना प्रोविजन स्टोर के नाम से बृजभूषण की दुकान है।

गुरुवार की दोपहर बृजभूषण की पत्नी सुनीता दुकान पर बैठी हुई थी। बाइक सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे। एक युवक ने सुनीता से रिफाइंड तेल का एक पैकेट मांगा। जबकि दूसरा युवक दुकान के बाहर बाइक स्टार्ट कर खड़ा रहा। सुनीता ने जैसे ही तेल का पैकेट युवक को पकड़ाया, तभी उसने झपट्टा मारकर सुनीता के कान से कुंडल झपट लिया। पलक झपकते ही वह अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। कुंडल लूट की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक आनंद मेहरा ने मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। सुनीता ने बताया कि दोनों बदमाश रामकृष्ण मिशन अस्पताल की ओर फरार हुए हैं। एक पुलिस टीम रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई।वायरलैस पर सूचना प्रसारित होने के बाद शहर भर में पुलिस ने अभियान चलाकर संदिग्ध बाइक सवारों की चेकिंग की। शाम तक छानबीन में बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आ सके। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बदमाश शंकराचार्य चौक की ओर से हाईवे पर गए हैं। कार्यवाहक थानाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि फुटेज से मिले हुलिये के आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here