उतराखंड मे आज कल आम आदमी पार्टी 2022के चुनाव मे जीत के लिए रात दिन एक कर रहे है वही कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं पर नेहरू कॉलोनी थाने में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि विधानसभा सत्र के दौरान प्रदर्शन करते वक्त पुलिस से धक्का-मुक्की के बाद कार्यकर्त्ता राष्ट्रीय ध्वज को जमीन पर छोड़कर भाग गए थे। जमीन पर गिरे तिरंगे का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में कांग्रेस की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि बीते बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने डिफेंस कॉलोनी बैरियर पर प्रदर्शन किया था। उस समय कुछ कार्यकर्त्ता हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लिए थे। आरोप है कि जब कार्यकर्त्ताओं को पुलिस ने वहां से हटाया तो वह राष्ट्रीय ध्वज छोड़कर भाग खड़े हुए। काफी देर तक तिरंगा जमीन पर पड़ा रहा। यह राष्ट्रध्वज का अपमान है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस मुख्यालय में भी इस मामले में शिकायत की गई थी। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी राकेश गुसाईं ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।