प्रेस विज्ञप्ति -:आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री एस एस कलेर पार्टी पदाधिकारियों के साथ हरकी पौड़ी पहुचे

0
73

हरिद्वार आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री एस एस कलेर पार्टी पदाधिकारियों के साथ हरकी पौड़ी पहुँचकर माँ गंगा में स्नान कर गंगा आरती की इस अवसर पर उन्होंने माँ गंगा का आशीर्वाद लेकर अपनी 3 दिवसीय हरिद्वार जिले के कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए धरना पर बैठे तीर्थ पुरोहितों से मिले और माँ गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाले अध्यादेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग करते हुए इस अध्ययदेश को करोड़ो हिंदुवो की आस्था पर कुठारघात बताया। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी माँ गंगा के अस्तित्व एवम अविरलता को लेकर पूरे प्रदेश में जन जागरूकता अभियान चला रही है ।इसके लिए 6 दिवसीय एक यात्रा गंगोत्री से शुरू होगी। जिसका समापन हरिद्वार हरकी पौड़ी पर होगा इस अवसर पर हेमा भण्डारी पूर्व जिलाध्यक्ष, अनिल सती पूर्व सचिव एवम विधानसभा प्रभारी हरिद्वार, हरेंद्र त्यागी सेक्टर इंचार्ज, नवीन मारया, विनय जोशी, दीपक पांडेय, पवन कुमार, अर्जुन सिंह, सुरेश तनेजा, ममता सिंह, रणधीर सिंह , शंकर मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे।
हरिद्वार ग्रामीण में बहादरपुर जट में नेहरू जूनियर हाई स्कूल परिसर में पूर्व विधानसभा प्रभारी श्री यशपाल चौहान जी की अध्यक्षता एवम अनिल सती के संचालन में एक कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष श्री एस एस कलेर की उपस्थिति में हुआ। जिसमे जोनल इंचार्ज शारिक अफरोज , सेक्टर प्रभारी नवीन मारया , हेमा भण्डारी पूर्व जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में कई ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सदायता लेने वालों में ओमकार ,अवनीश गौतम, अनुज कुमार, सूरजमल, पुनीत कुमार, सोनू कुमार, संजय कुमार ,आकाश , रप्शन ,अम्बरीष गिरी, पवन पांडेय , पवन कुमार , संजू नारंग ,डॉ अंकुर बागडी, सोमवीर सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here