हरिद्वार -:आम आदमी पार्टी जिले में पिछले तीन दिनों से मीटिंग कर रही है जिसमे लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

0
77

हरिद्वार जिले के अपने तीसरे दौरे के दिन आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने रानीपुर विधानसभा के अंतर्गत मां नैना देवी मंदिर में दर्शन कर शुरुआत की जिसके बाद वह भगवानपुर पहुंचे जहां दरगाह में जियारत के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर जहां कई लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तो वहां प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आप पार्टी सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और आप पार्टी में हर वर्ग का अपना सम्मान है जिसकी तस्वीर देश की राजधानी दिल्ली में देखने को मिलती है। इसके बाद उन्होंने लक्सर, रुड़की और भगवानपुर के अलग-अलग कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए जहां आप कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया तो दूसरी ओर कई नए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। वही अपने पहले 2 दिन दोनों पर प्रदेश अध्यक्ष ने हर की पौड़ी में डुबकी लगाते हुए मां गंगा का आशीर्वाद लेकर अपने अभियान की शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने मां गंगा को नहर का दर्जा देने पर जहां कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया था तो दूसरी और मौजूदा सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे। दूसरे दिन भी उन्होंने ऋषिकेश, हरिद्वार विधानसभा, रानीपुर , खानपुर और ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रम किए जहां कई महिलाओं और अन्य लोगों ने पार्टी की नीति से प्रेरित होकर आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इस दौरान आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन तीनों दिनों में हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में लोगों ने जहां आप पार्टी पर भरोसा जताते हुए बढ़-चढ़कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तो दूसरी और पार्टी का तेजी से विस्तार होने पर विपक्षी दल सहम चुके हैं।विपक्षी आप पार्टी से इतना बौखला गए हैं कि आप पार्टी के कार्यक्रम कई जगह बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं होने दे रहे जो इस बात को दर्शाता है कि आप पार्टी की सक्रियता से बीजेपी को अपनी जमीन खोती नजर आ रही है। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आगामी सभी विधानसभाओं का दौरा किया जाएगा और उन विधानसभा क्षेत्रों की ज्वलंत समस्याओं को पार्टी प्रमुखता से उठाएगी ताकि प्रदेश में मौजूद सरकार की कथनी और करनी सबके सामने आ सके और आगामी विधानसभा 2022 के चुनावों में जनता आप के साथ चलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here