हरिद्वार -:शिवालिक नगर मे रहने वाले भेल के रिटायर्ड कर्मी और दंपति की हत्या सूचना मिलने के बाद पुलिस मे हड़कंप मच गया वही आस पड़ोस के लोगो ने बताया की कई दिनो से घर का दरवाजा भी नही खुला और बदबू भी बहुत आ रही थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी वही पुलिस का कहना है की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया जिसमे दोनो की हत्या कर दी गयी पुलिस का मानना है की हत्या दो से तीन दिन के बीच हुई है
मिली जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर के जे कलस्टर में रहने वाले वृद्ध दंपति की हत्या कर दी गई। पड़ोसियों से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस को दोनों के शव अलग-अलग कमरों में बरामद हुए हैं। घर का सारा सामान भी बिखरा पड़ा था। ऐसा माना जा रहा है कि लूट के इरादे से एक या दो दिन पहले हत्या की गई है। एसएसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पड़ोसियों से उनके बच्चों और रिश्तेदारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, मृतक शख्स की शिनाख्त रिटायर्ड भेलकर्मी पीसी शर्मा के रूप में हुई है।