उतराखंड-:सीएम रावत ने स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियो और बीर अर्धसैनिक को दी श्रधांजलि की बडी घोषणा

0
55

आज देहरादून मे सीएम रावत ने स्मृति दिवस पर हमारे देश मे शहीद हुए पुलिसकर्मी और बीर अर्धसैनिक बलों के बलिदानियों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वही सीएम रावत ने उनके परिजनों को सम्मानित भी किया है। सीएम ने इस दौरान शहीद कोष के लिए 75 लाख की राशि स्वीकृत करने और सहायक उपनिरीक्षक और निरीक्षक के लिए वर्दी भत्ता में एक हजार रुपये की वृद्धि की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन हम इन पुलिस कर्मियों के परिजनों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं। पूरा विश्व आतंकवाद और कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। हमें इन चुनौतियों का डटकर सामना करना है। इनसे निपटने के लिए एक सुनियोजित रणनीति के तहत कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरवंश कपूर, मुन्ना सिंह चौहान, उमेश शर्मा काऊ, विनोद चमोली, गणेश जोशी, पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी, राधा रतूड़ी ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here