जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में फिर एक बार ठेले पर सिस्टम का एक और ताजा मामला सामने आया, जहां अस्पताल में एक महिला मरीज को एम्बुलेंस नहीं मिलने से उसका पति उसे ठेले पर बैठाकर घर ले गया, जिससे सवाल उठने लगा है कि क्या गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है जिससे समय आने पर मरीजों को गाड़ी उपलब्ध करायी जा सके
एक ठेले पर अपनी बीमार पत्नी को ईश्वर का नाम लेकर व्यक्ति अस्पताल से बाहर ले गया, जहां कई तरह की उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठता नजर आ रहा है. जहां मरीज को ठेले पर ले जाना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि महिला मरीज की पैर टूट गयी थी.जिसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसका आज प्लास्टर कटा, लेकिन प्लास्टर कटने के बाद भी महिला मरीज चल फिर नहीं रही थी जिससे उसके पति इमरजेंसी वार्ड से किसी तरह उसे स्ट्रेचर से बाहर निकाला और ठेले पर किसी तरह बैठाकर शहर के उस कोने जुगसलाई ले गया, जहां मरीज का घर है. लेकिन इस दौरान मरीज को ना दवा मिली, ना व्यवस्था. ऐसे में किसी तरह वो ठेले का सहारा लेकर अपने मरीज को अस्पताल से ले गया