उत्तराखंड-:राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एम्स, ऋषिकेश में भर्ती हुई

0
135

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बीते रविवार को कोरोना संक्रमित होने के कारण सोमवार को उपचार के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश पहुंची। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि राज्यपाल को प्राइवेट वॉर्ड में भर्ती किया गया है। यहां वे चिकित्सकों की टीम की निगरानी में रहेंगी। इससे पहले कल उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वे एसिम्प्टमैटिक हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं है। वही न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सोमवार को बेबी रानी मौर्य एम्स, ऋषिकेश में भर्ती हुई हैं. पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम यहां उनका उपचार कर रही है और स्वास्थ्य पर नजर रख रही है.

उन्होंने आगे लिखा आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं वे सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। आपको बता दें कि राजभवन में राज्यपाल के एक सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद रविवार की सुबह उन्होंने कोविड-19 जांच कराई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here