हरिद्वार, लक्सर क्षेत्र मे उस उस वक्त हंगामा हो गया जब दो युवक को गोली मार दी जिसमे से एक की मौत हो और दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है जिसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है वही इसकी सुचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वही मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगया है
मिली जानकरी के अनुसार आज लक्सर क्षेत्र के बसेड़ा खादर गांव में दो युवकों को गोली मार दी गई है, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरे को घायल होने के कारण इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है। जैकी नाम का युवक जो सहारनपुर जेहरा का रहने वाला है। यहाँ रहकर वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। आज सुबह मामा के लड़के को लेकर बहादरपुर अड्डे पर दवाई लेने गया था। दवाई लेकर दोनों वापस गांव आ रहे थे। जैसे गांव में मंदिर के पास पहुँचे तो गांव के दो युवकों ने रोककर उन पर गोली चला दी। परिजनों ने बताया कि किसी बात को लेकर आपसी रंजिश चली आ रही थी। जिसकी सूचना हमने लक्सर पुलिस को पहले से ही दे रखी है। लेकिन सुचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाही नही की जिसके कारण आज परिवार वालों ने अपना बेटा खो दिया
वही एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि बसेड़ा खादर गांव में दो युवकों को गोली मार दी गई है, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरे को घायल होने के कारण इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया मामले की गहनता से जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में जाएगी। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।