हरिद्वार, उत्तराखंड मे अभी तक भू माफिया ने जमीनों पर कब्ज़ा किया है जिसकी वज़ह से हर कोई परेशान होता नजर आया है लेकिन अब तो जमीन दिलाने बाले ही जमीनों पर कब्ज़ा करने लगे है ताज़ा मामला उत्तरप्रदेस के औरैया के जिले का है जहाँ एक एसडीएम ने फर्जी दस्तावेज की बदौलत एक जमीन पर अपना कब्ज़ा कर लिया है एसडीएम पर दून में तहसीलदार रहते हुए सर्कुलर रोड स्थित संपत्ति को कब्जाने की नियत से खुर्द-बुर्द करने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप है। डालनवाला कोतवाली निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शरत सिंधवानी पुत्र स्व. धर्म सिंधवानी निवासी सर्कुलर रोड ने तहरीर दी। बताया कि पाकिस्तान बनने के बाद शरत के पूर्वजों ने वर्ष 1956 में दून शहर में घर खरीद कर मालिक से रजिस्ट्री करवाई थी लेकिन दाखिल-खरिज नहीं कराया।
पुलिस के अनुसार पीड़ित पक्ष ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पक्ष ने लिखा कि उनका परिवार भू माफिया से पीड़ित है मामला देहरादून के डालनवाला क्षेत्र का है जहाँ फर्जी दस्तावेज के दम पर जमीन हड़पने का मामला सामने आया है आरोपी बर्तमान मे उत्तरप्रदेस के औरैया जिले मे एसडीएम के पद पर तैनात है ये मामला 2001से 2004का बातया जा रहा है डालनवाला थाने मे मुकदमा दर्ज है वही पुलिस अब कार्रवाई करने की तैयारी में है वही पुलिस ने एसडीएम राशिद अली के साथ अन्य पाँच लोगों के खिलाफ दर्ज केस किया