हरिद्वार, रुड़की मे आज उस समय डॉक्टरों मे हड़कंप मच गया जब हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आवास-विकास स्थित डॉ. एनडी अरोड़ा के नर्सिंग होम पर छापा मारा। टीम ने डॉक्टर एनडी अरोड़ा को महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग का परीक्षण करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया वही दो अन्य लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया
मिली जानकरी के अनुसार आज रुड़की क्षेत्र आवास-विकास कालोनी मे स्थित डॉ. एनडी अरोड़ा के नर्सिंग होम पर छापा मार कर डाक्टर और दो अन्य लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया नोडल अधिकारी डॉ. संगीता ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी रुड़की के एक निजी अस्पताल मे बच्चे के लिंग की जांच की जा रही है जिसके बाद एक महिला को इस नर्सिग होम मे अल्ट्रासॉउन्ड कराने के लिए तैयार किया वही महिला की मुलाक़ात हरियाणा निवासी झज्जर यशपाल से हुआ, जिस ने बताया कि वह रुड़की में लिंग की जांच करवा देगा। और यशपाल ने अपने दूसरे साथी संजय नाम के युवक से सम्पर्क किया उन्होंने महिला से 35000 मे बात की और नर्सिंग होम लेकर आये वही महिला का अल्ट्रासॉउन्ड होते ही टीम ने छापा मार दिया डॉक्टर सहित दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान 35000हजार रुपय बरामद किए