हरिद्वार, आम आदमी पार्टी हरिद्वार द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी के नेतृत्व सुखी नदी खड़खड़ी में समाजिक क्षेत्रों में कार्यरत दर्जनों युवाओं ने केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में किये कार्यो से प्रेरित होकर आप का दामन थामा ।
इस अवसर पर हेमा भण्डारी ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा की आज युवाओं का पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। दिल्ली सरकार के कार्य आज देश मे नही अपितु पूरे विश्व मे एक मिसाल है बीजेपी और कांग्रेस ने बारी बारी इस प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है। अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता का ही नतीजा है कि आज बीजेपी को अपना निजाम तक बदलना पड़ गया प्रदेश की जनता आप मे अपना विकल्प ढूंढ रही है ।
पूर्व जिला सचिव ने सभी नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि सामाजिक क्षेत्रों से आये।युवाओं से पार्टी को गति मिलेगी आज पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश की जनता अपना हित आप मे देख रही है। आप पार्टी सत्ता में आने के बाद दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखण्ड का अपना प्रदेश मॉडल विकसित करेगी ।
पार्टी की सदस्य्ता लेने वालों में सूरज कुमार, जय सिंह, पूर्णिमा, शीतल शर्मा, राहुल , मनोज, शिवा, शिवम, सुनील कुमार, प्रवीण, अंशुल ,पिंकी, शुभम, अजय, विक्की के साथ कई बैट्री रिक्शा वालो ने ली।
इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, पवन कुमार, तनुज शर्मा, अर्जुन सिंह, राकेश यादव, गीता देवी, अंकुर तेश्वर, सुमित पेवल मौजूद रहे।