हरिद्वार, आज से दिल्ली मे भी रात के समय लगेगा कर्फ्यू सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान रात 10बजे से सुबह के बजे तक रहेगा रात्रि कर्फ्यू अभी तक दिल्ली मे करोनो के 24घंटे मे 3548नये मामले आये है बाकि जगह की तरह दिल्ली मे भी करोनो ने रफ्तार पकड़ ली है इस करोनो के नाम से जनता के साथ साथ सरकार की भी नींद उड़ा रखी है दिल्ली सरकार से जुड़े एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सोमवार को ही कहा था कि रात के कर्फ्यू लगाने का प्रस्ताव विचाराधीन था। ये आज रात से 30अप्रैल तक रहेगा कर्फ्यू की समयावधि रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तय की गई है।
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली में कोरोना के संक्रमण की चौथी लहर चल रही है, लेकिन लॉकडाउन लगाने पर अभी विचार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि हम लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रहे हैं। हम स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और इस तरह का निर्णय उचित सार्वजनिक परामर्श के बाद ही लिया जाएगा।
इन लोगो को रहेगी छूट
- निजी डॉक्टर
- नर्स
- पैरामेडिकल स्टाफ
- जो यात्री एयरपोर्ट जा रहे होंगे उन्हें भी छूट हासिल है, बशर्ते वह अपना टिकट दिखाएं।
- नाइट कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक सामान्य रहेगा यानी लोग अन्य राज्यों से आ सकेंगे।
- नाइट कर्फ्यू में भी लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे, लेकिन उन्हें इसके लिए पास लेना होगा।
- ई-पास लेकर सब्जी और फल विक्रेता, मेडिकल से जुड़े लोग आ-जा सकेंगे