हरिद्वार, दिल्ली मे संक्रमण को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने 1 सप्ताह के लिए फिर से लगाया लॉक डाउन अब यह लॉक डाउन 26 अप्रैल से 2 मई सुबह 5बजे तक रहेगा वही लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी वही सीएम ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए यह आखिरी हथियार है। अभी भी कोरोना का कहर जारी है। यह कम नहीं हो रहा है। लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही मौजूदा गाइडलाइंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी तक जारी नियम ही आगे भी लागू रहेंगे
मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने डिजिटल प्रेसकांफ्रेंस करके जानकारी दी है कि राजधानी में ऑक्सिजन की काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए 490 टन अलॉट है लेकिन अभी भी पूरा कोटा नहीं मिल पा रहा है। हमने कम एक पोर्टल बनाया है जिस पर आक्सीजन मैन्यूफक्चरर से लेकर अस्पतालों तक को 2-2 घंटे में बताना होगा कि उनका स्टेट्स क्या है। जिससे यह पता चलता रहेगा कि किस अस्पताल में किस समय तक के लिए आक्सीजन बची है। जिससे समुचित कदम उठाए जा सकें।