पंजाब एसटीएफ ने पकड़ी हथियारों की बड़ी खेप, ड्रोन से गिराए जाने की खबर

0
21

हरिद्वार, आज रविवार को पंजाब की एसटीएफ फोर्स ने हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है वही इतनी भारी संख्या में हथियार आतंकवादियों को दिए जाने की खबर सामने आ रही है आठ विदेशी पिस्तौल हैं, जिन्हें भारत-पाक सीमा पर स्थित किसी गांव के तस्करों ने उठाकर आतंकियों के सुपुर्द करना था। मिली जानकारी अनुसार हथियारों की यह खेप पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से ड्रोन के जरिये कंटीली तारों के पास गिराई थी, जिसे सीमांत इलाके के किन्हीं तस्करों ने उठा कर आतंकियों तक पहुंचाना था। हथियारों की इस खेप में चार चीन निर्मित पिस्तौल हैं।

इस सूचना के तुरंत बाद ही डीएसपी वविंदर महाजन के ने नेतृत्व वाली एसटीएफ की टीम ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर बताए गए सीमांत इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया।सीमा पर गहरी धुंध थी, तो सर्च अभियान में काफी परेशानियों का सामना पुलिस को करना पड़ा। इस दौरान चार पिस्तौल बरामद हुए। जिसके बाद एसटीएफ ने पुलिस की मदद से पूरे इलाके को घेर लिया और पुराने तस्करों के घरों में दबिश देकर पूछताछ की। कई आतंकवादी भी टिफिन बम, हथगोलों व अन्य हथियारों के साथ दबोचे जा चुके हैं। दरअसल, पड़ोसी देश पाकिस्तान लगातार पंजाब को अस्थिर करने में जुटा है। इसी मकसद से वह सीमा पार से ड्रोन के जरिये मादक पदार्थ और हथियार भेजने की फिराक में रहता है। एक दिन पहले ही बीएसएफ ने अमृतसर में एक ड्रोन को मार गिराया था। इसके अलावा पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने समय-समय पर हेरोइन की बड़ी खेप भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here