हरिद्वार, नजफगढ़ एक बार फिर गोलियों की आवाज से गूंज उठा सोमवार शाम अचानक कुछ बदमाशों ने एक कार सवार पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसमे युवक की मौके पर मौत हो गई मृतक का नाम टिंकू खर्ब है। वारदात अंजाम देने वाले बदमाश भी कार पर सवार थे। पुलिस के अनुसार टिंकू को चार गोलियां मारी गई हैं।
मिलि जानकारी अनुसार आज शाम दिल्ली के नजफगढ़ मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब शाम के समय एक कार सवार पर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरु कर दी जिसमें कार सवार की मौके पर मौत हो गई मृतक की शिनाख्त मुंडेला खुर्द निवासी टिंकू खरब(20) के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टिंकू को पास के अस्पताल में ले गई। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार टिंकू के बारे में अभी तक की जानकारी के अनुसार पता चला है कि इसके मंजीत महाल गिरोह से संबंध थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हमलावर कपिल सांगवान गिरोह के बदमाश हो सकते हैं।