हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र जगजीतपुर में शराब के ठेके के पास ढाबों पर लगातार रात होते ही जगह-जगह पिलाई जाती है शराब जिसको देखते हुए आज कनखल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया वही साथ साथ ढाबे मालिकों पर हुई कार्रवाई
मिली जानकारी अनुसार कनखल थाना प्रभारी ओसीन जोशी के मुताबिक एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब व सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान के दौरान देर शाम कार्रवाई की गई। जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने आज जगजीतपुर के ठेके पर शराब पिलाने बालों पर कारवाही करते हुए 18लोगो का चलान कर दिया है यहां शाम होते ही लग जाती है ढाबों पर रेडियो पर भीड़ बिना लाइसेंस के पिलाई जा रही है ढाबों पर शराब वही रात को रोड पार करना भी हो जाता है दुश्वार जिसके आसपास हॉस्पिटल स्कूल और कॉलोनी बसी हुई है जिस के बीचो बीच शराब का ठेका चलाया जा रहा है जिसकी सूचना पुलिस को कई बार दी गई और पास में ही चौकी पड़ती है लेकिन कभी कार्यवाही नहीं होती जिसको देखते हो आज कनखल पुलिस ने शराब पीने और पिलाने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 लोगों के चालान किए वही ढाबों वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी