रुड़की, भाजपा नेता चढ़ा पेड़ पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की दी धमकी

0
40

हरिद्वार,आज रुड़की की तहसील मे उस समय हड़कंप मच गया जब एक भाजपा नेता अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर पेड़ पर चढ़ गया और आत्मदाह की चेतावनी दे डाली उन्होंने कहा कि वह चकबंदी कार्य में फर्जी आदेश के आधार पर दूसरों की जमीन हड़पने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज होकर यह निर्णय लिया है।

मिली जानकारी अनुसार आज रुड़की तहसील मे भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम ने बुधवार को रुड़की तहसील स्थित चकबंदी विभाग के कार्यालय कि छत पर चढ़कर आत्मदाह की चेतावनी दी।

चकबंदी कार्यालय के सामने स्थित पेड़ों के ऊपर पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गए। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मीडिया कर्मी को तहसील से बाहर निकालते हुए कहा कि यहां पर धारा 144 लागू कर दी गई है। इसलिए सभी लोग बाहर चले जाएं।

वहीं पेड़ पर चढ़े जगजीवन राम का कहना है कि जिले के चकबंदी विभाग के अधिकारी, लेखपाल आदि की मिलीभगत से फर्जी आदेश कराकर किसानों की जमीन हड़पने का काम किया जा रहा है।

हरिद्वार के कनखल निवासी जगजीवन राम ने चकबंदी के बंदोबस्त अधिकारी को तीन दिसंबर को एक ज्ञापन दिया था।इसमें बताया गया था कि बेलड़ा और कुछ गांव में चकबंदी प्रकिया में धांधली की गई है। इसमें कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई है, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इसी बात से नाराज जगजीवन राम आज पेड़ पर चढ़ गए।

सीओ विवेक कुमार ने बताया कि उन्हें मनाने का प्रयास किया गया। करीब दो घन्टे के कड़े प्रयास और आश्वासन के बाद भाजपा नेता को पेड़ से नीचे उतारा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here