उत्तराखंड, माफियाओं से शराव की बोतल मांगने और रिश्वत लेने के आरोप मे दो दरोगा पर गिरी गाज

0
41

हरिद्वार,खनन करने वाले ठेकेदार से शराब की बोतल मांगने की बातचीत से जुड़े आडियो और रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने दो दारोगाओं पर कार्रवाई की है। हरिद्वार के सप्तऋषि चौकी प्रभारी अशोक रावत को लाइन हाजिर और पथरी थाने के दारोगा सिद्धार्थ को सस्पेंड कर दिया है।

दो दिन से एक ऑडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एसआई एक मिट्ठी ठेकेदार से शराब की छह बोतलों की डिमांड कर रहे थे। शराब की बोतलें न पहुंचने को लेकर नाराजगी भी जता रहा था।

ऑडियो के वायरल होने पर डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने संज्ञान लिया था। सामने आया था कि बहादराबाद थाने की शांतरशाह चौकी का प्रभारी रहते हुए अशोक रावत की मिट्टी ठेकेदार से हुई बातचीत का यह ऑडियो है। डीआईजी ने सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह को ऑडियो को जांच सौंपते हुए वर्तमान में सप्तऋषि चौकी प्रभारी अशोक रावत को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। डीआईजी ने बताया कि इस तरह के कृत्य को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।दोनों मामलों में जांच बैठा दी गई है।

वही दूसरे प्रकरण में पथरी क्षेत्र के एक गांव में हुए झगड़े में धारदार हथियार से हमले में महिला की अंगुली कट गई थी। आरोपित पक्ष ने विवेचक दारोगा सिद्धार्थ से सेटिग गेटिग की और दावा किया कि महिला ने खुद अंगुली काटकर झूठा मेडिकल बनवाया है। आरोप है कि दारोगा ने आरोपितों को जेल न भेजने के नाम पर पैसे लिए। हल्की धारा लगाकर बाहर से बाहर मामला रफा-दफा करने की भी पूरी तैयारी कर ली गई। लेकिन, हमले में महिला की अंगुली कटने का पता चलने पर पथरी थानाध्यक्ष रविद्र कुमार ने आरोपितों को गिरफ्तार कराया। विवेचनाधिकारी को पैसे देने के बावजूद गिरफ्तारी होने से नाराज आरोपित पक्ष ने पैसे लेने की वीडियो वायरल कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here