हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी जगजीतपुर मे उस वक्त हंगामा हो गया जब एक लड़का पतंग को लूटने के लिए निरंजनी अखाड़े में कूद पड़ा जिसको देखकर संतों ने लड़के को दौड़ा लिया वही लड़के के साथ मारपीट भी कर डाली जिसके बाद लड़के ने घर जाकर आपबीती बताई गुस्साए परिजनों ने अखाड़े के संतों पर लगाना शुरू कर दिया देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमे दोनों पक्ष के लोगों को चोट आई वही दोनों पक्ष जगजीतपुर चौकी पहुंचे एक दूसरे पर आरोप लगने लगे
मिली जानकारी अनुसार आज शिवपुरी कालोनी-जगजीतपुर के बीच में निरंजनी अखाड़े की भूमि है। दोपहर में जगजीतपुर क्षेत्र का ही रहने वाला एक किशोर पतंग लूटने के चक्कर में अखाड़े के मैदान में घुस गया। अखाड़े में मौजूद संत ने किशोर को दौड़ा लिया किशोर ने आपबीती बताई। इस पर गुस्साए स्वजन सीधे अखाड़े में जा धमके। दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक होने के बाद मारपीट हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चल गए। राहगीरों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए दोनों पक्ष जगजीतपुर चौकी पहुंच गए। चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने तहरीर नहीं दी है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।