हरिद्वार,धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम के पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वमी राजराजेश्वराश्रम को एक धमकी वाला पत्र मिला है। पत्र की भाषा हिंदी है।पत्र कविता के रूप में लिखा है। पत्र के अंत में तालिबान लिखा गया है। महामण्डलेश्वर स्वामी राजराजेश्वराश्रम को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस द्वारा मामले में एक टीम का गठन भी किया गया है।वही हरिद्वार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है इसके साथ ही धमकी भरे पत्र की जांच शुरू हो गई है। आश्रम प्रबंधक नारायण शास्त्री ने इस संबंध में कनखल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक प्रभारी मुकेश चौहान तुरंत मौके पर पहुंचे और पत्र को कब्जे में ले लिया। पत्र मिलने पर आला अफसरों ने भी संज्ञान लिया।
13 जनवरी को आश्रम में शंकराचार्य के नाम एक लेटर पहुंचा था। लेटर को खोलने पर तालिबान का बखान करते हुए सीधे तौर पर शंकराचार्य को धमकी नहीं दी गई है, बल्कि वर्ग विशेष का जिक्र करते हुए उसे अपना लेने की बात लिखी है। नेहरु गांधी के लिए भी अमर्यादित टिप्पणी लिखी है। यहीं नहीं मोदी-योगी का जिक्र करते हुए वर्ग से न टकराने की धमकी दी गई है। लेटर में औरंगजेब और बाबर के नाम भी उल्लेख करते हुए वर्ग विशेष का मसीहा बताया है।
एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीमों का गठन कर पत्र की जांच कराई जा रही है। यह देखा जा रहा है कि यह कहां से आया है। पत्र को हिंदी में लिखा गया है।पहले भी मुझे ऐसा पत्र मिला था। तालिबान की तरफ से यह पत्र आया है। आतंकवाद से पूरा विश्व परेशान है। मैं शुरू से ही हिंदुत्व को लेकर देशभर में बोलता रहा हूं। इसलिए उनके संज्ञान में यह आया होगा कि इस तरह के व्यक्ति को डराया जाए और रास्ते से हटाया जाए। मगर, इन धमकियों का मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। जिस तरह से मैं हिंदुत्व और राष्ट्रवाद का एजेंडा लेकर चला हूं, उसी प्रेरणा से अपनी आवाज समाज में उठाता रहूंगा। अगर मर भी जाऊं तो कोई बात नहीं है। हमारे यहां तो पुनर्जन्म होता है। उनके यहां पुनर्जन्म नहीं होता है। इसलिए उनके लिए चिंता की बात है। मैं तो मर कर भी दोबारा जन्म ले लूंगा। वही इसके बाद से पुलिस प्रशासन मे हड़कंप मचा हुआ है