हरिद्वार, जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खमेद्र गंगवार की सूझबूझ से मां के चेहरे पर आई मुस्कान

0
124

हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खमेद्र गंगवार की सूझबूझ के चलते सोशल मीडिया की मदद से एक मासूम को उसकी मां से मिलवा दिया जिसके बाद मां के चेहरे पर मुस्कान आ गई वही महिला ने पुलिस का बार-बार शुक्रिया अदा किया

मिली जानकारी अनुसार कनखल क्षेत्र के राजागार्डन में सड़क पर एक मासूम को रोता बिलखता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई मासूम को अपने साथ चौकी ले आए जहां तैनात महिला पुलिसकर्मी मासूम की खातिरदारी में जुट गई। लेकिन मासूम रोता बिलखता ही रहा। इधर, सूझबूझ का परिचय देते हुए चौकी प्रभारी ने सोशल मीडिया पर मासूम की फोटो अपलोड कर दी। फोटो अपलोड होने के कुछ ही समय बाद ही एक महिला चौकी पहुंच गई। महिला को देखकर मासूम उससे जाकर लिपट गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि बच्चे को महिला रचना देवी निवासी छंगा माजरी थाना भगवानपुर के सुपुर्द बच्चे को दे दिया गया। मां ने बताया कि वह यहां एक परिचित के घर आई थी, बाजार में खरीदारी करते समय उसका बेटा बिछुड़ गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here