हरिद्वार,कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद पर अब प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा कि महिलाओं को अपने हिसाब से कपड़े पहनने का हक है, जो कि उनको संविधान से मिला है. ट्वीट के आखिर में प्रियंका ने अपने कैंपेन का हैशटैग ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ भी लगाया है.
मिली जानकारी अनुसार कर्नाटक के स्कूलों में आजकल हिजाब को लेकर बवाल मचा हुआ है जिसको लेकर कई स्कूलों के छात्र आमने-सामने हो गए मुस्लिम छात्राएं हिजाब पर रोक का विरोध कर रही हैं तो कई हिंदू छात्र-छात्राएं भगवा गमछा और दुपट्टा डालकर कैंपस में नारेबाजी कर रहे हैं. हालातों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने 3 दिनों के लिए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं.
वही कर्नाटक में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर उठे विवाद पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को कहा कि कोई महिला क्या पहनेगी यह तय करने का अधिकार किसी को नहीं है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘एक महिला का अधिकार है, वह बिकिनी पहनना चाहे, हिजाब पहनना चाहे, वह घूंघट लगाना चाहे, वह साड़ी पहनना चाहे या जींस पहनना चाहे। इसमें कोई राजनीति की बात नहीं है और ना ही होनी चाहिए।’
ऋचा अनिरुद्ध ने प्रियंका के ट्वीट का जवाब देते हुए पूछा कि एक लड़की बता दीजिए जो बिकनी, घूंघट या जींस में स्कूल जाती हैं! कृपया तथ्यों पर बात कीजिए। मुद्दा स्कूल यूनिफॉर्म का है और कुछ नहीं! भारतीय महिलाओं की पीढ़ियों ने एक प्रतिगामी पर्दा व्यवस्था से छुटकारा पाने के लिए संघर्ष किया है। आप इसे वापस चाहते हैं और भारत को ईरान बनाना चाहते हैं?
जनवरी में उडुपी में गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज के कुछ छात्रों को हिजाब पहनने के कारण कक्षा में प्रवेश से वंचित कर दिया गया था। इसके बाद, इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के कुछ सदस्यों ने उन लड़कियों के साथ इस घटना पर चिंता जताते हुए जिला कलेक्टर से इसकी शिकायत की थी।
कई छात्रों ने यह भी दावा किया कि कॉलेज द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के तहत उन्हें उर्दू या अरबी भाषा में बोलने की अनुमति नहीं थी। इसके बाद कई छात्रों ने कक्षा के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। विरोध अब राज्य के अन्य जिला कॉलेजों में फैल गया है। कॉलेज प्रशासन ने कहा था कि कॉलेज में हिजाब पर प्रतिबंध नहीं है और छात्रों को हिजाब के साथ कॉलेज में प्रवेश करने की अनुमति है। हालांकि, वे उन्हें कक्षाओं के अंदर नहीं पहन सकते।