देहरादून कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कर दी गयी है और साथ ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराजके साथ 41मंत्री भी चिन्हित किए गये है
मिलि जानकारी के अनुसार कल देर रात कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी की करोनो रिपोट पॉजिटिव आयी थी जिसके बाद कई नेता चिन्हित किए गये है जिनकी रिपोट टेस्टिंग के लिये भेज दी गयी है
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कि रिपोट आने के बाद ही अन्य नेताओ अधिकारियो संपर्क में आये लोगो क्वारटीन किया जायेंगे मंत्री कि पत्नी करोनो पाजिटिव आने के बाद लोगो में डर का माहौल बना है