हरिद्वार, आज कल इंसानों ने इंसानों के साथ साथ भगवान के नाम पर भी ठगी करनी शुरू कर दी है ऐसा ही मामला एक हरिद्वार से आया है जहाँ पर मां मनसा देवी फर्जी ट्रस्ट बनाने और जनता के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है जिसमें 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया
मिली जानकारी अनुसार मां मनसा देवी ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर ट्रस्ट के नाम पर फर्जी ट्रस्ट बनाकर लोगों से चंदे की अवैध उगाही करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में सुरेश तिवारी, ठाकुर सिंह, वासु सिंह, सुदामा शुक्ला, अश्विनी शुक्ला, आकाश शर्मा, चौधरी हितेश, राज पुरोहित हिमांशु शर्मा ने एक राय होकर, षडयंत्र पूर्वक, धोखाधड़ी से कूट रचित दस्तावेज बनाकर मां मनसा देवी ट्रस्ट से मिलते जुलते नाम व पते का एक ट्रस्ट बनाया और इसी के नाम पर चंदे की अवैध उगाही कर रहे हैं. जबकि यह ट्रस्ट पूरी तरह से फर्जी है. तहरीर में कहा गया कि इस ट्रस्ट को मनसा देवी के नाम पर पैसा उगाहने का कोई अधिकार नहीं है.
नगर कोतवाली के एसएसआई मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी सुरेश तिवारी, ठाकुर सिंह, सुदामा शुक्ला, अश्वनी शुक्ला निवासी निर्मला छावनी, आकाश शर्मा निवासी रामघाट, विनोद चौधरी निवासी बुढ़ी माता मंदिर कनखल, हितेश राजपुरोहित के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बताया कि सुरेश तिवारी मंदिर का ही एक कर्मचारी है। वह पुजारी भी नहीं है। बताया कि सुरेश तिवारी पर लगे आरोपों के चलते उसे मंदिर से निकाला जा रहा है।