हरिद्वार,उत्तराखंड मे चार धाम यात्रा शुरू हो गई है जिसमे हर रोज हजारों लोग यात्रा के लिए घर से निकल रहे हैं वही यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्रियों से चेकिंग के नाम पर बड़कोट पुलिस थाने में कार्यरत एक पुलिस कर्मी द्वारा यात्रियों से अवैध वसूली और बदसलूकी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस कर्मी यात्रियों से रुपए मांगते हुए दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी अर्पण यदुवंशी ने संबंधित पुलिस कर्मी को संस्पेड कर दिया है।
मिली जानकारी अनुसार कल देर रात यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव बड़कोट थाने के अंतर्गत रात्रि डियूटी में तैनात सिपाई अंकुर चौधरी का सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उक्त पुलिस कर्मी यात्रियों के वाहन को बड़कोट से आगे नही जाने दे रहा है, साथ ही एक महिला यात्री से अवैध रुपये मांगता दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर पुलिस महानिदेशक ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए उत्तराखंड पुलिस कटिबद्ध है।चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस ‘अतिथि देवो भवः’ की थीम पर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।