हरिद्वार, बगल में छोरा शहर में ढिंढोरा आज हरिद्वार में ये कहावत भी लागू हो गई कुछ दिन पहले सिडकुल थाना क्षेत्र के गैस प्लांट क्षेत्र में चार आरोपियों ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया था जिसमें एक पुलिसकर्मी को अपनी आंख गवानी पड़ी वहीं एसएसपी ने आरोपियों करने के लिए कई टीमों का गठन किया था जो आज आज पंतदीप पार्किग से चारो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
मिली जानकारी अनुसार 26 मई को गैस प्लांट चौकी क्षेत्र अंतर्गत शिवालिक नगर में गश्त कर रहे दो पुलिस के सिपाइयों पर हमला किया था। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की छान बीन शुरू कर दी थी। बता दे की पुलिस द्वारा आरोपियों पर पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। वही आज एस एस पी योगेंद्र सिंह रावत ने खुलासा कर बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। और ये एक शातिर गैंग हे जिन्होंने कही वारदातो को अंजाम दिया है। गठित पुलिस टीम ने गुजरात, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश,दिल्ली और राजस्थान में आरोपियों की तलाश करी थी। जिसके बाद पांचों आरोपियों को पंतदीप पार्किंग से रात को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। जिसके बाद पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया वही इनके पास से तलाशी के दौरानतीन लाख नगद
सोने चांदी के आबूषण भारी मात्रा में बरामद किया गया हे।
आरोपियों के नाम इस प्रकार से हैं राहुल उम्र 23 निवासी मध्यप्रदेश
सन्नी उम्र 27 निवासी आगरा
मुकेश उम्र 30 निवासी आगरा
गुज्जर उम्र 23 मध्यप्रदेश
शंकर उम्र 25 मध्यप्रदेश