उत्तराखंड, धामी सहित 67विधायकों ने किया मतदान

0
17

हरिद्वार, देश के 15 राष्ट्रपति के लिए आज देहरादून में मतदान किया गया जिसमें 67 विधायकों ने अपना वोट कीमती वोट देकर मतदान किया सबसे पहलेअभी तक भाजपा के 46, कांग्रेस के 17 कांग्रेस, बसपा के दो और दोनों निर्दलीय विधायक वोट डाल चुके हैं। वहीं कांग्रेस के विधायक तिलक राज बेहड़ भी बीमार है। बदरीनाथ विधानसभा से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी भी मतदान करने नहीं पहुंच पाए।

मिली जानकारी अनुसार आज भारत के 15 ब राष्ट्रपति के लिए मतदान जारी रहा आज सुबह 10:00 बजे मतदान केंद्र पर सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपना कीमती वोट डाला वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपति मुर्मू की जीत तय है। मतदान की प्रक्रिया मात्र एक औपचारिकता है। प्रदेश के भाजपा के सभी विधायकों और बसपा के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों का भी मुर्मू को पूरा समर्थन है।

विधानसभा भवन के कक्ष संख्या 321 में पोलिंग बूथ बनाया गया है, जहां सोमवार सुबह 10 से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इस बीच राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक एलएस चांगसन ने दून में मोर्चा संभाल लिया। रविवार को उन्होंने मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर सचिव विधानसभा एवं चुनाव के लिए नियुक्त एआरओ मुकेश सिंघल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मतदान स्थल पर मोबाइल फोन, वायरलैस सेट और कैमरा ले जाना प्रतिबंधित रहा। निर्वाचक सदस्य अपना परिचय पत्र दिखाने के बाद मतदान कक्ष में प्रवेश किया। रविवार को निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात पर्यवेक्षक एलएच चांगसांग ने विधानसभा भवन में मतदान स्थल, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और मतदान व्यवस्था का निरीक्षण किया।

उत्तराखंड में रविवार को मतदान के लिए विधानसभा भवन देहरादून में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। यहां पर प्रदेश के 70 विधायक अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें भाजपा के 47, कांग्रेस के 19, बसपा के दो और दो निर्दलीय विधायक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here