हरिद्वार, सावन के महीने में हरिद्वार नगरी के अंदर शिव भक्तों का तांता लग जाता है और चारों तरफ कावड़िए के भेष में शिव भक्त नजर आते है वही इसका फायदा कुछ चोर भी उठा लेते हैं नहीं ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में सीओ साहब के साथ हुआ जिनकी कावड़िए के भेष में जेब काट ली गई और सीओ साहब को पता भी नहीं चला
मिली जानकारी अनुसार शहर कोतवाली एसओ राकेंद्र कठैत ने बताया की कावड मे ड्यूटी पर आए उधमसिंह नगर के सीओ आशीष भारद्वाज ने शिकायत दर्ज करवाई है की18 जुलाई को वह अपने परिवार के साथ मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने के पश्चात वह मां चामुंडा देवी के पास स्थित कचनार वृक्ष में धागा बांध रहे थे कि तभी अचानक उनकी जेब एक युवक ने काट ली सीओ साहब ने उनका पीछा भी किया लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण है भागने में कामयाब रहा सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक आरोपी कावड़िए के भेष में था वही पर्स मे 8200 रुपय डीएल पुलिस आई कार्ड एटीएम आदि मौजूद थे