हरिद्वार, आज देहरादून में स्पेशल टास्क फोर्स ने फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश इसके जरिए यह लोग भोलेवाल लोगों को ठग लिया करते थे और उनसे मोटी रकम वसूल किया करते थे वहीं पुलिस ने इस कॉल सेंटर से 12 आरोपियों गिरफ्तार किया 1करोड़26 लाख बरामद किए
मिली जानकारी अनुसार देहरादून के ईसी रोड स्थित एक बिल्डिंग चार लाख रुपये प्रति महीना किराये पर ले रखी थी। इसमें ही ये काल सेंटर ए टू जेड का संचालन कर रहे थे। आरोपितों ने यह आफिस सात माह पहले खोला था। आरोपी माइक्रोसाफ्ट कंपनी के प्रतिनिधि बनकर लोगों को फोन करते थे। कंप्यूटर और लैपटाप में एंटी वायरस डालने के नाम पर 500 से एक हजार डालर लेते थे। लेकिन एंटी वायरस नहीं डालते थे। ये नंबरों का डाटा इन्होंने दिल्ली से लिया हुआ था।
आरोपित अमेरिका और कनाडा फोन करके वहां नागरिकों से ठगी करते थे। वह लोगों को फोन करके धमकाते थे कि उन्होंने पोर्न साइट सर्च की है, ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई होने जा रही है। आरोपित कार्रवाई न करने के एवज में उनसे मोटी धनराशि वसूल करते थे।
उत्तराखंड STF अजय सिंह के मुताबिक, काफी दिनों से इस तरह की शिकायत मिल रही थी कि देहरादून में एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर के नाम पर विदेशी लोगों के साथ फाइनेंसियल साइबर फ्रॉड हो रहा है. इसी शिकायत के आधार पर एसटीएफ और साइबर सिटी ने संयुक्त रूप से इस कॉल सेंटर पर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान 400 से अधिक कम्प्यूटर और लैपटॉप बरामद किए गये हैं, जिनसे मुख्य रूप से कनाडा और अमेरिका के लोगों से माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी होती थी.
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- मेघा रावत पुत्री वीरेंद्र सिंह रावत, निवासी निकट आईटी पार्क दोहरण नियर होटल ब्लूयू सफायर थाना रायपुर देहरादून.
2- विकास गुप्ता पुत्र प्रदीप गुफ्ता निवासी सहस्त्रधारा रोड नियर टचवुड स्कूल के सामने थाना राजपुर देहरादून.
3- दमन भल्ला पुत्र बनवारी लाल भल्ला मकान नंबर 7 जबदी थाना डिवीजन 5 लुधियाना पंजाब हाल पता स्रकाप अपार्टमेन्ट फ्लैट न0 103जाखन राजपुर रोड देहरादून.
राघव गुप्ता पुत्र स्व0 सतीश कुमार गुप्ता निवासी बुरारी नई दिल्ली.
2- यसप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी देहरादून.
3- लोकेश गिभगली पुत्र रीवाग्री भनाली निवासी देहरादून.
4- करनजीत सिंह पुत्र पलविन्दर सिंह निवासी देहरादून.
5- पुरुषोत्तम कुमार पुत्र भावना झा निवासी मधुबनी बिहार.
6- देव अरोड़ा पुत्र संजय अरोड़ा निवासी देहरादून.
7- हर्ष गांगुली पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी देहरादून.
8- दृष्यत गुलाटी पुत्र स्व0 मनोज गुलाटी निवासी नई दिल्ली.
9- अब्दुल समी पुत्र फरीदुल हैक निवासी देहरादून.
10- प्रोफुल मनी पुत्र प्रकाश मनी निवासी देहरादून.
11- तरुण अग्रवाल पुत्र राजीव अग्रवाल निवासी देहरादून.