हरिद्वार, मोरा तारा ज्वैलर्स से 50लाख की रंगदारी मांगने वाले 5आरोपी गिरफ्तार

0
34

हरिद्वार, ज्वालापुर क्षेत्र के शंकर आश्रम के पास मोरा तारा ज्वैलर्स के मशहूर व्यापारी निपुण मित्तल को कुछ दिन पहले 50 लाख रूपय रंगदारी मांगने की धमकी मिली थी जिसके बाद उन पर कातिलाना हमला भी किया गया वही आज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पूरे मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया

मिली जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले रात के समय मोरा तारा ज्वेलर्स के मालिक निपुण मित्तल अपनी दुकान को बंद करने के बाद घर की ओर जा रहे थे इस दौरान कावड़ यात्रा का समय चल रहा था वही पीछे से एक गोली चलने की आवाज आई जब निपुण मित्तल ने पीछे मुड़कर देखा तो उन्हें कोई दिखाई नही दिया सुबह जब वह अपने दुकान पर पहुंचे तो उन्होनें लेपटॉप निकाला और देखा कि लैपटॉप टूटा हुआ था वही लैपटॉप के अंदर गोली फसी हुई थी जिसको लेकर वह एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के पास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया जांच के दौरान बीती रात पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रदीप चौहान और उसके साथियों को रानीपुर झाल के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास एक पिस्टल, दो देशी तमंचे और घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की है.

आरोपी प्रदीप चौहान (पुत्र सुरेश सिंह निवासी नहटोर बिजनौर यूपी), सचिन प्रजापति (पुत्र पंकज कुमार निवासी नहटोर बिजनौर यूपी), कौशल कुमार (पुत्र महेंद्र सिंह निवासी नहटोर बिजनौर), अरुण कुमार (पुत्र रणवीर सिंह निवासी नहटोर बिजनौर) और अंशुल कुमार (पुत्र चंद्रपाल निवासी नहटोर बिजनौर, उत्तर प्रदेश).बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को ₹25,000 के इनाम की घोषणा की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here