हरिद्वार, थाना पथरी क्षेत्र के फेरूपुर चौकी मे उस वक्त हंगामा हो गया जब घोसीपुरा मे रहने वाले सपेरा बस्ती के लोगों ने चौकी पर जाकर जाम लगा दिया वहीं पुलिस को हल्का बल का प्रयोग कर जाम खुलवाया
मिली जानकारी अनुसार कल रुड़की के जादूगर रोड पर एक गाड़ी मे रखी सोने की चेन को चोरी कर लिया जिसके बाद ये जानकारी गाडी वाले ने अपने दोस्तो की दी और थोड़ी दूर जाकर दोनो को पकड़ लिया जिसके बाद उनकी धुनाई कर दी और पुलिस को सूचना दे दी मौका देख दोनों आरोपी दीवार फांद फरार हो गए दोनो आरोपी सपेरा बस्ती के बताए जा रहें है आज सपेरा बस्ती के लोग इकट्ठा होकर फेरूपुर चौकी पहुंची सपेरा बस्ती के लोगों कहना है कि मार पीट करने वाले युवकों खिलाफ कारवाई की जाए वही चौकी प्रभारी समीप पांडे ने कहा कि है मामला रुड़की का है आप इसकी तहरीर रुड़की में जा कर दें इस बात को सुनकर वह भड़क गए और सड़क जाम कर दी काफी प्रयास करने के बाद भी जब वह नहीं माने तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और मामला शांत कराया
वही फेरूपुर चौकी प्रभारी समीप पांडे ने बताया कि रुड़की में गाड़ी से चेन चोरी करने की सूचना मिली है जिसकी छानबीन रुड़की पुलिस कर रही है वहीं आरोपी सपेरा बस्ती के बताए जा रहे हैं पहचान होने पर कार्यवाही की जाएगी