हरिद्वार, इश्क में लोग निकमे हो जाते हैं जहां देखो वही कारनामे करने शुरू कर देते हैं ना जिंदगी की परवाह है ना मौत की खबर बस तेरे प्यार में रहें इसी में है सब्र कुछ दिन पहले रुड़की के सलियार रोड पर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
मिली जानकारी अनुसार 30 अगस्त को रुड़की के मंगलौर सलियार मार्ग पर पथरी निवासी सतवीर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी वहीं थाना गंग नहर पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने मौके वारदात पर खून से सना हुआ चाकू और कपड़े वे वारदात में यूज किया हुआ वाहन भी बरामद कर लिया है
एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि सतबीर की पत्नी नीतू के उसके रिश्तेदार गुरुसेवक मदपुरी थाना बढ़पुरा थाना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश से अवैध संबंध थे। इनमें सतबीर रोड़ा बन रहा था। उसे रास्ते से हटाने के लिए उन्होंने योजना बनाई थी।
पहले गुरु सेवक और उसका साथी मोनू उसे पंजाब ले गया इसके बाद वहां से लौटते समय सुबह करीब 2:30 बजे सालियर बाईपास मार्ग पर उसकी गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।