हरिद्वार, आज दोपहर के समय सेवानिवृत्त शिक्षक बैंक से ₹5 लाख लेकर अपने घर की ओर जा रहा था इसी बीच रेलवे रोड पर एक ड्राईफ्रूट व मसाले बेचने वाले की ठेली में रुक कर उन्होंने अपना बैग ठेली पर रखा और खरीदारी करने लगे। इस दौरान पीछे लगे हुए टप्पे बाजों ने पैसों से भरा बैग साफ कर दिया और फरार हो गए वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई सारी वारदात जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी अनुसार डोईवाला में एक सेवानिवृत्त शिक्षक से पांच लाख की रकम टप्पेबाज ने उड़ा ली। डोईवाला निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक लाखन सिंह सचान शुगर मिल रोड स्थित बैंक से पांच लाख रुपये की रकम निकालकर अपने घर जा रहे थे। तभी रेलवे रोड पर एक ड्राईफ्रूट व मसाले बेचने वाले की ठेली में रुक कर उन्होंने अपना बैग ठेली पर रखा और खरीदारी करने लगे। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया जिसे साफ दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार टप्पे बाजो मैं पैसे से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया
सीओ डोईवाला सहित कोतवाली डोईवाला की पुलिस मौके पर पहुंची है और आसपास पूछताछ कर रही है।