हरिद्वार, पुलिस को मिली बडी सफलता भारी मात्रा मे इंजेक्शन कैप्सूल बरामद दो आरोपी गिरफ्तार

0
58

हरिद्वार, हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए गए नशा मुक्त हरिद्वार के तहत भगवानपुर पुलिस को बडी सफलता मिली है दो युवकों के पास से भारी मात्रा मे नशीले इंजेक्शन और कैप्सूल बरामद हुए वही आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं

मिली जानकारी अनुसार आज भगवानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है अभियुक्त मुख्तदीर अहमद पुत्र आजिम अहमद पता- ग्राम नन्हेड़ा पो0 ओ0 इकबालपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार के कब्जे से 2490 नशीले इंजेक्शन तथा अभियुक्त नदीम पुत्र शौकिन अहमद पता- ग्राम बिजौली, पो0ओ0 ढढैरा, थाना मंगलौर हरिद्वार के कब्जे से भारी मात्रा में 21,360 नशीले कैप्सूल बराबद किए गए। पूछताछ में उक्त अभियुक्तों द्वारा बताया की जल्दी ही अमीर बना चाहते थे युवक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here