हरिद्वार,, थाना कनखल क्षेत्र में कुछ दिन से युवक सिगरेट का प्रचार कर रहे थे वही क्षेत्र में लोगों को सिगरेट पिलाने के बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजते थे और दो सिगरेट फ्री दे रहे थे यह कार्यक्रम पिछले 3 दिन से चल रहा था वही इसकी सूचना युवा जागृति विचार मंच के सदस्यों को लगी और उन्होन मौके पर आकर सिगरेट कंपनी का प्रचार कर रहे युवकों को पकड़ लिया वहीं थाना कनखल लेकर गई पुलिस ने पकड़े गए युवकों खिलाफ सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स अधिनियम 2003 तहत मुकदमा दर्ज किया
मिली जानकारी अनुसार थाना कनखल क्षेत्र में कुछ दिन से एक सिगरेट कंपनी का प्रचार करने के लिए 8 से 10 आदमी क्षेत्र में घूम रहे थे यह टीम सिगरेट पिलाने के बाद एक ओटीपी लोगों के मोबाइल पर भेजते थी और दो सिगरेट फ्री दे रही थे जिसका पता चलने के बाद युवा जागृति विचार मंच की टीम मौके पर पहुंची और युवकों को पकड़ कर थाना ले आई थाना कनखल प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि इन युवकों के ऊपर कोटपा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है वही जांच जारी है