उत्तराखंड, कल आ रहे है प्रधानमंत्री केदारनाथ देखें मिनट टू मिनट का प्रोग्राम

0
13

हरिद्वार, देश के प्रधानमंत्री कल केदार नाथ आ रहे है वही केदारनाथ मे प्रधानमंत्री का छठवां दौरा है पीएम मोदी पूजा-अर्चना के बाद वहां पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। पीएम मोदी रात्रि विश्राम बदरीनाथ में करने के बाद 22 अक्टूबर की सुबह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

मिली जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्तूबर को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे। पीएमओ से राज्य सरकार को मोदी के दौरे का अधिकृत कार्यक्रम मिल गया है। सरकार ने प्रस्तावित दौरे की तैयारियां तेज कर दी हैं वही इसके साथ ही पुलिस और खुफिया विभाग भी अलर्ट है प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बदरीनाथ पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम के माणा स्थित सभा स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद धामी ने बद्रीनाथ में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि धाम के मास्टर प्लान पर तेज़ी से काम चल रहा है और इसको पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2023 रखा है। प्रधानमंत्री माणा गांव जाएंगे और स्थानीय लोगों से मिलकर जनसभा को संबोधित करेंगे।

21 अक्‍टूबर 2022 (शुक्रवार)
05:45 सुबह—-पीएम हाउस से निकलेंगे।
06:00 —-दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
06:05—–दिल्‍ली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए भरेंगे उड़ान।
06:55—-देहरादून एयरपोर्ट पर करेंगे लैंड।
07:55—- केदारनाथ हेलीपेड पर लैंड करेंगे।
07:55 से 08:10 रिजर्व्ड (सेफ हाउस)
08:15 —- केदारनाथ हेलीपेड से मंदिर के लिए निकलेंगे।
08:30 —- केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे पीएम मोदी।
08:30 से 09:00 —- केदारनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन।
9:00 से 09:05 —- केदारनाथ रोपवे परियोजना का करेंगे शिलान्यास।
09:05 —-केदारनाथ मंदिर से समाधि स्थली के लिए होंगे रवाना।
09:10 —-आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थली पर पहुंचेंगे पीएम मोदी।
09:10 से 09:15 तक आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थली में बिताएंगे कुछ समय ।
09:15 —-आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थली से निकलेंगे पीएम मोदी।
09:25 —-मंदाकिनी आस्थापथ पर वाटर एटीएम
09:25 से 09:45 तक मंदाकिनी आस्थापथ के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियों से बात करेंगे।
09:45 से 10:00 —- सरस्वती आस्थापथ के निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण।
10:00 —-सरस्वती आस्थापथ से निकलेंगे।
10:05 —-केदारनाथ हेलीपैड सेफ हाउस पर पहुंचेंगे।
10:05 से 10:20 —- रिजर्व्ड (सेफ हाउस)
10:20 —-सेफ हाउस से केदारनाथ हेलीपैड के लिए निकलेंगे।
10:25 केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे।
10:30— एमआइ-17 हेलीकॉप्‍टर से भरेंगे उड़ान।
11:20—- बदरीनाथ हेलीपैड पर पहुंचेगे पीएम मोदी।
11:25—बदरीनाथ हेलीपैड से जाएंगे बदरीनाथ मंदिर।
11:30-बदरीनाथ मंदिर पहुंचेंगे।
11:30 से 12:00 भगवान बदरीनारायण के दर्शन व पूजा
12:00 दोहपर) मंदिर से निकलेंगे बाहर।
12:05 पुनर्निर्माण कार्यों को देखेंगे।
12:05 से 12:15 रिवरफ्रंट एवं साकेत चौक में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को देखेंगे।
12:20 साकेत चौक से निकलेंगे।
12:30 माण गांव में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे भाग।
12:30 से 01:45 तक सड़क और रोपवे परियोजना का करेंगे शिलान्यास।
01:50 माणा में आयोजित कार्यक्रम से होंगे रवाना।
02:00 अराइवल प्लाजा पहुंचेंगे।
02:00 से 02: 25 अराइवल प्लाजा व झील निर्माण कार्य का करेंगे निरीक्षण।
02:30 अराइवल प्लाजा से होंगे रवाना।
02:40 गेस्‍ट हाउस बदरीनाथ में पहुंचेंगे।
02:40 से 04:55 रिजर्व्ड (सेफ हाउस)
04:55 गेस्‍ट हाउस बदरीनाथ से निकलेंगे।
05:00 —- बदरीनाथ का थीम आधारित प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम स्‍थल पहुंचेंगे।
05:00 से 05:40 तक —- बदरीनाथ का थीम आधारित प्रस्तुतीकरण में होंगे शामिल।
05:45 : —- कार्यक्रम स्‍थल से होंगे रवाना।
05:50 —-गेस्‍ट हाउस बदरीनाथ में पहुंचेंगे।
05:50 से आगे —- रिजर्व्ड (सेफ हाउस) )

इसके बाद 07:15 गेस्‍ट हाउस बदरीनाथ से निकलेंगे।
07:20 बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे पीएम मोदी।
07:25 बदरीनाथ हेलीपैड से देहरादून के लिए भरेंगे उड़ान।
08:30 देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
08:35 देहरादून से दिल्‍ली के लिए भरेंगे उड़ान।
09:20 दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here