उत्तराखंड, हाई कोर्ट के अधिकारी को जान से मारने की धमकी और 50करोड़ की मांग

0
35

हरिद्वार, शुक्रवार को हाईकोर्ट के एक अधिकारी को जान से मार धमकी भरा पत्र मिला यह पत्र स्पीड पोस्ट के जरिए उन तक पहुंचा वही पत्र भेजने वाले ने 50 करोड की डिमांड भी की है जिसकी सूचना मल्लीताल कोतवाली पुलिस को दी गई जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को स्पीड पोस्ट के माध्यम से हाईकोर्ट स्थित महानिबंधक कार्यालय को एक पत्र मिला। पत्र में हाईकोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी और जान के एवज में 48 घंटे के भीतर 50 करोड़ रुपये की मांग की गई है। एफआईआर के अनुसार स्पीड पोस्ट के लिफाफे पर पत्र भेजने वाले व्यक्ति का नाम और पता भी दर्ज है।

पत्र मिलने के बाद हाईकोर्ट के सहायक निबंधक (प्रोटोकाल) की ओर से मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पत्र के लिफाफे में दर्ज नाम आई जुनार निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 386 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट का कहना है कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here