हरिद्वार, थाना जनकपुरी क्षेत्र के कृष्णा धाम कॉलोनी मैं काफी लंबे समय से ससुराल में रह रहे पति ने अपनी पत्नी और सास के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सास को मृत पाया और पत्नी को गंभीर हालत मे अस्पताल भेज दिया गया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
मिली जानकारी अनुसार शामली निवासी नितिन कुमार की शादी कृष्णधाम कालोनी निवासी पायल की बेटी रितिका से हुई थी। नितिन काफी समय से अपनी पत्नी के साथ सुसराल में ही रह रहा था। शुक्रवार को वह अपनी पत्नी को ले जाने की बात कह रहा था। लेकिन, सास ने उसकी पत्नी को भेजने से इंकार कर दिया। जिसके बाद विवाद हुआ। वहीं शनिवार की सुबह नितिन ने सास और अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी जिसमें सास पायल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने आरोपी नितिन और रितिका को अस्पताल में भर्ती कराया
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सास की मौत हो गई है। आरोपी की पत्नी की हालत गम्भीर है। अभी मामले की जांच की जा रही है। आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है।