हरिद्वार, झोपड़ी में चल रहा था कैसीनो पुलिस ने मारा छापा

0
83

हरिद्वार, आजकल कैसीनो खेलने का तरीका आरोपियों ने बदल दिया है पहले कैसीनो क्लब मे चलता था लेकीन अब हरिद्वार के ललतारौपुल पुल के पास एक झोपड़ी में कैशनों खेलते हुए पुलिस ने कुछ आरोपी गिरफ्तार कर लिया चकरी बॉक्स और नकदी समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी अनुसार रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत को एक झोपड़ी में जुए का अड्डा चलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद शहर कोतवाली के एसएसआई अनिल चौहान के नेतृत्व में रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत, कांस्टेबल मनजीत राणा की टीम ने ललतारौपुल किनारे डाल पर बनी एक झोपड़ी में छापा मारा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चकरी घुमाकर लोगों को जुआ खिलाया जाता थानकदी के अलावा मोबाइल आदि कीमती सामान भी हार जीत के लिए दांव पर लगाए जाते थे।

मौके से पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम यशपाल चौटाला उर्फ अन्नू चौटाला निवासी वाल्मीकि बस्ती बिल्वकेश्वर रोड हरिद्वार, पंकज निवासी भजनपुरा दिल्ली और प्रिन्स निवासी इंदरा कालोनी अमृतसर पंजाब हाल पता ललतारौपुल हरिद्वार बताए। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लकड़ी की चकरी और 5160 रुपया बारामद किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here