हरिद्वार , उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ टीम ने सहारनपुर से एक आतंकी को गिरफ्तार किया वही दुसरा रुड़की के झबरेड़ा क्षेत्र के बबेलपुर गांव निवासी आतंकी हारिस को गिरफ्तार किया है। आतंकी हारिस के स्वजन से स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने पूछताछ की। वही यह आरोपी पिछले 7 साल से अपने भाइयों के साथ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला देवबंद के दारुल उलूम में पढ़ाई करता था
मिली जानकारी अनुसार उप्र एटीएस की टीम ने सहारनपुर क्षेत्र के जहीरपुर गांव निवासी आस मोहम्मद और झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बबेलपुर गांव निवासी हारिस को गिरफ्तार किया था। एटीएस की टीम दोनों को अपने साथ ले गई थी।
जमात-उल- मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) से संबंध
बताया गया कि इनके एक आतंकी संगठन जमात-उल- मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) से संबंध थे। इनकी फोन पर कई बार बातचीत भी हुई थी। कुछ दिन पहले उप्र एटीएस की टीम ने इसी संगठन से जुड़े कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के बाद आस मोहम्मद और हारिस के नाम सामने आए थे।
इनके पकड़े जाने के बाद शुक्रवार को झबरेड़ा थाना पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने हारिस के घर पहुंचकर स्वजन से पूछताछ की। इसके अलावा उसके संपर्क में रहने वाले युवकों से भी जानकारी ली।
झबरेड़ा थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि हारिस के पिता मुफ्ती वसीम सहारनपुर क्षेत्र के एक मदरसे में मुफ्ती थे। कई साल से हारिस उनके साथ ही रहता था।