हरिद्वार खानपुर थाना क्षेत्र के माडाबेला और शेरपुर बेला गांव अब से पहले संयुक्त पंचायत ग्राम हुआ करती थी। लेकीन काफी लंबे समय से दोनों गांव के बीच तनाव चलता आ रहा था आज दोनों गांव के लोग जमीन विवाद को लेकर आमने-सामने आ गए वही इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गांव के प्रधान को गाड़ी में बिठा लिया और जैसे ही लेकर चलने लगे तो ग्रामीणों ने पुलिस वालों पर पथराव कर दिया और प्रधानों को छुड़ाकर ले गए इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस 150 ग्रामीण और प्रधानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
मिली जानकारी अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के माडाबेला और शेरपुर बेला गांव अब से पहले संयुक्त पंचायत ग्राम हुआ करती थी। लेकिन परिसीमन होने के बाद इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले माडा बेला और शेरपुर बेला गांव को अलग-अलग ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया। संयुक्त पंचायत से दोनों गांव की पंचायत अलग अलग हो जाने के बाद ग्राम समाज की लगभग डेढ़ सौ बीघा भूमि को लेकर दोनों गांव के ग्रामीणों में काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है।
एसएसपी ने घटनास्थल का दौरा किया है। मामले में दोनों प्रधानों समेत 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, पथराव, मारपीट, तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।