उत्तराखंड-:क्वारनटीन सेन्टर मे युवक ने लगाई फांसी

0
246

करोनो काल मे फंसे बाहर से प्रवासियों को सरकार क्वारनटीन कर रही है लेकिन वहां रुके लोगो मे से कुछ लोगो ने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिए है अभी तक इस बात का खुलासा नही हो रहा कि आखिर लोग क्वारनटीन सेन्टर मे मौत को गले क्यो लगा रहे है ऐसा ही मामला एक 19साल के लड़के का सामने आया है उसने भी कल देर रात क्वारनटीन सेंटर मे फांसी लगा ली बताया जा रहा है कि लड़का जबलपुर से 5जून को लौटा था जिसे देहरादून के गूलरघाटी के क्वारनटीन सेन्टर मे रखा गया था जँहा उसने देर रात फांसी लगा ली जिसका पता लगने पर स्वास्थय विभाग मे हड़कंप मच गया मरने वाला युवक हरिद्वार का बताया जा रहा है शव को पुलिस ने कब्जे मे ले लिए है अभी मौत का कारण पता नही चला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here